बिहार के डिप्टी सीएम व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज यानी मंगलवार को बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी। तब हमने कहा था कि अब इस मूरेठा की जरूरत नहीं रही। सम्राट ने कहा कि प्रभु श्रीराम के चरणों में जाकर मैं अपने मूरेठा को समर्पित करूंगा तो आज मैं जा रहा हूं।
सम्राट ने कहा कि चुनाव कार्यो के कारण बीच में नहीं जा सका। चुनाव खत्म हो गए और बिहार की जनता ने हम पर भरोसा कर हमारा साथ दिया। हमारा जो कमिटमेंट था। नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से हटे और 28 जनवरी को उन्होंने पद से इस्तीफा दिया और एनडीए के साथ मिलकर सरकार में आए। लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को हार मिली। इसके बाद उन्हें राज्यसभा भेजे जाने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सभी लोगों की सहमती बनी और सभी लोग एकमत होंगे तो वह राज्यसभा भेजे जाएंगे।