CricketNationalTOP NEWS

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन पर भड़के शशि थरूर, BCCI को सुनाई खरी-खोटी

भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 02 अगस्त से 07 अगस्त तक 3 वनडे मैच की सीरीज का आयोजन होगा। इस दौरे के लिए भीकतीय टीम के चयन पर शशि थरूर ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर भी क्रिकेट के बड़े फैन हैं। समय-समय पर वह भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर भी अपनी राय साझा करते रहे हैं। हालांकि, शशि थरूर श्रीलंका दौरे पर जा रहे भारतीय टीम के स्क्वाड से खुश नहीं नजर आ रहे हैं। टीम सिलेक्शन को लेकर शशि थरूर ने BCCI के चयनकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा है। थरूर ने ये भी कह दिया है कि चयनकर्ताओं के लिए सफलता मायने नहीं रखती है। आइए जानते हैं कि थरूर ने औक क्या कहा है।

इन खिलाड़ियों को न चुनने पर नाराजगी

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम के चयन को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भड़कते हुए X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि संजू सैमसन ने अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया था लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी नहीं चुना गया है।

भड़क गए शशि थरूर?

शशि थरूर ने कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाले भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए चयन दिलचस्प है। थरूर ने भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत में सफलता शायद ही कभी चयनकर्ताओं के लिए इतनी कम मायने रखती हो।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास