Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्री राम पहुंचे शबरी की कुटिया ,मीठे बेर चखकर भगवान श्री राम हुए आनंदित, कलाकारों ने अभिनय से शबरी और श्री राम के प्रसंग को किया चरितार्थ

ByKumar Aditya

जनवरी 23, 2024
20240123 110354

भागलपुर : एक तरफ जहां पूरा देश रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में उत्सव मना रहा है। वही भागलपुर में एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली जहां सबरी और श्री राम के प्रसंग को कलाकारों ने चरितार्थ करते हुए अपना अभिनय किया।

इस अभिनय में श्री राम ने शबरी के बरसों प्रतिष्ठा को समाप्त कर उनके कुटिया में प्रवेश करते हैं और उनके मीठे बेर जो वह चक चक कर अपनी थाली में सजा रखे थे। उसे खाकर श्री राम काफी आनंदित होते हैं और श्री राम के दर्शन कर साबरी काफी भाव विभोर हो जाती है।

ऐसे दृश्य को सचमुच कलाकारों ने जीवंत कर दिया यह नाटक भागलपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उनके आवास के ठीक सामने किया गया हजहां एक विशालकाय श्री राम के चित्र भी स्थापित की गयी।