देश के माननीय पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से समाजसेवी श्रेय मल्लिक ने दिल्ली स्थित पूर्व राष्ट्रपति निवास पहुंचकर शिष्टाचार मुलाकात किया। श्रेय मल्लिक ने इस दौरान पुष्प-गुच्छ, अंगवस्त्रम भेट कर पूर्व राष्ट्रपति का अभिवादन किया एवं उन्हें नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामना दिया। उन्होंने इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु, उन्हें हृदय से आभार एवं धन्यवाद दिया।
श्री मल्लिक ने कहा की भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी की सादगी और व्यवहार सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा की श्री रामनाथ कोविंद जी का विराट व्यक्तित्व सभी देशवासी को सदैव प्रेरणा देता हैं।