पटना। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि विभिन्न दलों के कई नेता हमारी पार्टी के संपर्क में हैं। वे सभी जदयू में शामिल होना चाहते हैं। वे सभी लोग देख रहे हैं कि वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए बड़े अंतर से सरकार बनाने जा रहा है।
आने वाले समय में यह दिखाई पड़ेगा। संजय झा रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वहीं, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने मनीष वर्मा ने कहा कि जो भी नेता समाजवाद पर विश्वास करते हैं और परिवारवाद का विरोध करते हैं, उनसभी को आमंत्रण है कि वो हमारी पार्टी में आएं।
मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय गणना करवाकर रिपोर्ट सार्वजनिक की है। उन्होंने इस आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाया है, उसे लागू कराने को लेकर हमलोग उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ रहे हैं।