बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में शुमार संजय झा ने राज्यसभा सांसद के रुप में शपथ ली है। संसद भवन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में उन्होंने ‘मैथिली’ में शपथ ली।
राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि मैथिली हमारी मातृभाषा है, जो बहुत ही मीठी भाषा है। ये हमारी संस्कृति की परिचायक है इसलिए हमने मैथिली में ही सांसद पद की शपथ ली। इसके साथ ही संजय झा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए रोड मैप हमने सोचा हुआ है, जिसे हम अब संसद में रहकर आगे बढ़ाएंगे।
संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का पुन: आभार, जिन्होंने मुझे यह सुअवसर प्रदान किया।राज्यसभा सांसद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की। पूर्णिया में जारी खींचतान पर संजय झा ने कहा कि इस मामले पर वे कुछ भी नहीं बोलना चाहते हैं। ये महागठबंधन का अंदरुनी मामला है। बिहार में 40 की 40 सीटें जीतना हमलोगों का लक्ष्य है।