बिहार में महागठबंधन की सरकार में मतभेद की खबरें सामने आने के बाद सूबे की सियासत गरमायी हुई है। इस बीच बिहार के एक बड़े नेता ने ये दावा किया है कि आने वाले 10 दिनों में I.N.D.I.A गठबंधन बिखर जाएगा क्योंकि सूबे में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच शह और मात का खेल जारी है।
हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी ने कहा है कि आने वाले 10 दिनों में I.N.D.I.A गठबंधन बिखर जाएगा। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनना चाहते हैं और अब उनके सहयोगी उन्हें संयोजक बनाना चाह रहे हैं। स्वार्थ के आधार पर ये पूरा गठबंधन टिका हुआ है।
गौरतलब है कि हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि हम पार्टी की 10 से 12 लोकसभा क्षेत्रों में पकड़ है। NDA के साथ जल्द ही बैठक होगी और सीट शेयरिंग पर बात होगी। नरेन्द्र मोदी जी फिर से पीएम बने, इसके लिए हम पार्टी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है।