Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत जदयू अंबेडकर मंच कर्मचारी संघ द्वारा निकाली गई रैली

ByKumar Aditya

दिसम्बर 6, 2023
20231206 175030

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत जदयू अंबेडकर योग मंच कर्मचारी संघ के द्वारा निकाली गई रैली, हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन

भागलपुर बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा प्रस्तावित जिलास्तरीय कार्यक्रम घंटाघर चौक भागलपुर से विभिन्न चौक चौराहा होते हुए भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्वेडकर प्रतिमा स्थल (रेलवे स्टेशन चौक ) तक जिला जनता दल यूनाइटेड अंबेडकर युवा मंच कर्मचारी संघ भागलपुर के नेतृत्व में “संविधान बचाओ” मार्च का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान संविधान बचाओ रैली में महादलित परिवार के सेकडों महिला सहित भागलपुर इकाई के जनता दल यूनाइटेड के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे, जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में यह भव्य रैली निकाली गई जिसमें नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया, शिशुपाल भारती मनोज राम राजेश झा राजा सुल्तानगंज पिरपैंती सबौर कहलगांव नवगछिया के सभी विधानसभा के कई जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संविधान बचाओ रैली में सबों का एक ही उद्देश्य था वह था देश शिक्षित हो संगठित हो और यहां के लोग एकता के सूत्र में बंद कर रहे हैं वही रैली में जातियों के कार्यकर्ताओं ने 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना देश तभी तरक्की करेगा जब नरेंद्र मोदी की सरकार को गद्दी से नीचे उतारा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *