कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार किसी पार्टी और उनके नेता बोल रहे हैं कि अगर वे चुनाव जीतेंगे तो संविधान बदल देंगे और उसे खत्म कर देंगे। संविधान की प्रति हाथ में लेते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि गरीबों की आवाज है। चाहे आरक्षण हो या गरीबों का अधिकार हो, आपको जो भी मिलता है, वह संविधान से मिलता है और भाजपा उसको खत्म करना चाहती है।
लुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिं़ग के पक्ष में सभा करते हुए राहुल ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान को बचाने के लिए है। पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के बारे में झूठ बोला। मोदी सरकार ने सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों और व्यवसायों को खत्म कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
‘अग्निपथ’ सेना पर हमला अग्निपथ योजना की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह जवानों और सेना पर एक तरह से हमला था। उन्होंने आरोप लगाया कि वे देश के जवानों का अपमान कर रहे हैं। वे इस योजना से दो तरह के शहीद बनाना चाहते हैं। एक शहीद को पेंशन और शहीद का दर्जा मिलेगा, जबकि अग्निवीर को शहादत के बाद कोई पेंशन, मुआवजा और शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, हम चार जून को अग्निवीर योजना को उखाड़ फेंकेंगे। कांग्रेस नेता ने पंजाब में मादक पदार्थों की समस्या का मुद्दा भी उठाया और कहा कि यह समस्या बढ़ती जा रही है।