पटना : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कल यानी एक जुलाई को संसद भवन में हिंदू धर्म पर अजीबोगरीब बयान दिया था। जिसको लेकर सत्ता पक्ष हमलावर है। लेकिन विपक्ष की सभी पार्टियां राहुल गांधी के उस बयान को समर्थन कर रही है। बिहार में राजद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी राहुल के बयान का समर्थन किया है।
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने पार्लियामेंट के अंदर भारतीय जनता पार्टी को बिल्कुल सही आईना दिखाया है। हिंदू होने का मतलब सबको एक साथ लेकर चलना होता है। बीजेपी वाले केवल नफरत और घृणा फैलाते हैं। ये सनातन और हिंदू की संस्कृति नहीं है। राहुल गांधी ने तो वहीं बात संसद भवन में कहा जो हमारे महापुरुषों कहते आ रहे हैं और इस बात से पूरे भाजपा को मिर्ची लग गई है। भाजपा समझती है कि हम हिंदू धर्म के ठेकेदार हैं। उन्होंने कहा कि आप हिंदू के ठेकेदार कैसे हो सकते हो आप भाजपाई वाले नफरती जमात के हो।