नई दिल्ली। पार्लियामेंट थाना पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगा रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हापुड़ निवासी कासिम, सोएब और अमरोहा निवासी मोनिस के तौर पर की है।
तीनों की उम्र करीब 18 साल है और वह संसद भवन में एक कांट्रेक्टर शाहनवाज आलम के अधीन काम कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक तीनों के पास कैजुअल एंट्री पास थे। गेट संख्या तीन पर संसद की सुरक्षा में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने तीनों को जांच के लिए रोका और उनसे कैजुअल पास के अलावा उनकी आई कार्ड मांगा। जब कासिम और मोनिस ने एक ही आधार दिखाया तो तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया।