राहुल गांधी ने महाभारत के अभिमन्यू और चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए कहा कि आज के दौर में एक और चक्रव्यूह मोदी सरकार ने तैयार किया है उसका नाम पद्मव्यूह है। उसी पद्मव्यूह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों, युवाओं, महिलाओं को डराने का काम कर रहे हैं। आज भी चक्रव्यूह को रचने में 6 लोगों का हाथ है जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अजित डोवाल, अडानी और अंबानी शामिल हैं।
राहुल गांधी के इस बयान के बाद सदन में हंगामा के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की मर्यादा की दुहाई देते हुए राहुल गांधी को नसीहत दी कि जो सदन के सदस्य नहीं है उन लोगों का नाम सदन में न लें। ओम बिरला के एतराज पर राहुल गांधी ने पूछा कि क्या मैं इन लोगों को 3,4 बोल सकता हूं या फिर A1 या A2 कह सकता हूं?
लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला से कहा कि महोदय आपने मीडिया वालों को पिंजरे में कैद कर लिया है, कृपया करके उन्हें निकाल दीजिए। राहुल गांधी के इस बयान पर स्पीकर ओम बिरला भड़क गए जिसके बाद राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सदन में हंगामा होने लगा। फिर राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिस तरह से महाभारत के चक्रव्यूह में 6 लोगों ने अभिमन्यू को घेर कर मारा था, उसी तरह आज पद्मव्यूह में 6 लोग शामिल हैं। जिसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अजित डोवाल, अडानी और अंबानी शामिल हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद फिर सदन में हंगामा होने लगा।
जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की मर्यादा की दुहाई देते हुए राहुल गांधी को नसीहत दी कि जो सदन के सदस्य नहीं है उन लोगों का नाम सदन में न लें। ओम बिरला बार-बार उन्हें बजट पर बोलने के लिए कहते रहे लेकिन राहुल गांधी किसानों से लेकर अग्निवीर तक की बात उठाते रहे। इस दौरान राहुल गांधी कई बार लोकसभा स्पीकर से भिड़ गये। राहुल गांधी ने फिर कहा कि देश में डर का माहौल बना हुआ है हर व्यक्ति डरा हुआ है। देश में डर का माहौल, बजट, टैक्स, किसानों की समस्या और पेपर लीक के मामले को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।