सड़क किनारे पलटी तेज रफ्तार बस, बाल-बाल बची दर्जनों यात्रियों की जान

69741ab7 fa0d 4d25 873b 0472d9f6ae6869741ab7 fa0d 4d25 873b 0472d9f6ae68

खबर सासाराम से है, जहां एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गई। गनीमत की बात रही है इस हादसे में बस सवार सभी यात्री बाल बाल बच गए। घटना नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, सासाराम से बिक्रमगंज की ओर जा रही एक बस ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरे बस से टकराते टकराते बची लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ से बस को बगल के गड्ढे में उतार दिया।

ऐसे में बस पलट गई लेकिन पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई और यात्रियों की जान बच गई। धीरे-धीरे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp