तेलंगाना में टूटी और जर्जर सड़कों को बनवाने के लिए गुहार लगाते-लगाते जब लोग थक गए तो हाथ पर हाथ रखकर बैठने के बजाए टूटी सड़क पर बने गड्ढे में धान की रोपाई शुरू कर दी।
दरअसल जर्जर सड़क के कारण यहां लोगों को हर दिन असुविधा का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा है लेकिन नगर निगम कुछ नहीं कर रही। ऐसे में अपनी निराशा और परेशानी जाहिर करने के लिए तेलंगाना के कुत्बुल्लापुर में बोवरामपेट के निवासियों ने विरोध जताने का खास तरीका अपनाया।
नगर निगम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पानी से भरे गड्ढों के आसपास जमा हो लोगों ने इसमें धान रोपे। प्रदर्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।