सुल्तानगंज-अकबरनगर मुख्य मार्ग एनएच 80 पर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान हाइवा की चपेट में आने से रिटायर्ड दारोगा 65 वर्षीय मो. नुर्शीद की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा चालक की जमकर पिटाई कर दी।
साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 80 को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान कड़ी धूप में आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर नपं अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंजीत कुमार व अकबरनगर थाना प्रभारी रोहित रितेश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।
पुलिस ने जख्मी हाइवा चालक को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा। चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।