भागलपुर : जीवन जागृति सोसाइटी एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्थानीय मनाली चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान निकला गया। जिसमें वैसे लोग जो वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहने थे। उनको जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा गुलाब फूल भेंट किया गया और उनसे आग्रह किया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें।
उसको लेकर जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि हम लोगों के द्वारा सभी को जागरूक किया जा रहा है की वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें इससे दुर्घटना होने का खतरा कम रहता है।
जो खुशी से घर से निकलते हैं वही खुशी अपने घर वापस लेकर जाएं। इसलिए वाहन चालक एवं उसके पीछे बैठने वाले दोनों हेलमेट जरूर लगाए।