केन्द्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझ पर भरोसा किया है। इसके लिए मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं। इसके अलावा पार्टी ने मुझे इस लायक समझा कि मुझे मंत्री बनाया। इसके लिए पार्टीजनों के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं। मुझे कोयला और खान मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है। यह एक अहम मंत्रालय है। बिजली के अलावा अन्य औद्योगिक इकाईयों में कोयले का उपयोग होता है। इस नाते देश की औद्योगिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना मेरी जिम्मेवारी है।
बिजली तो हर घर से जुड़ी हुई है। इसलिए बिजली औद्योगिक इकाईयों को अनवरत रूप से कोयला मिलते रहे, सरकार की यह पूरी कोशिश रहेगी।