पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि अभी लंबे अर्से तक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को सत्ता का वियोग झेलना पड़ेगा। अभी बिहार में लंबे समय तक मुख्यमंत्री का पद खाली नहीं है। खासकर उनके लिए खाली नहीं है।
चौबे ने बिहार में एनडीए के अंदुरुनी रिश्तों के बारे में कहा कि इसमें कहीं कोई समस्या नहीं है। एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं और मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा और जदयू आज से नहीं, बल्कि वर्षों से साथ है और आने वाले दिनों में सभी साथ रहेंगे। भागलपुर में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के चालू होने के बारे में उन्होंने कहा कि अस्पताल के लिए नियुक्ति का काम प्रारंभ हो गया है। कई नियुक्तियां सरकार के स्तर से की गई हैं। अब जल्द ही यह अस्पताल चालू हो जाएगा। इससे न केवल भागलपुर, बल्कि पास के अन्य जिले जिसमें झारखंड के भी कुछ जिले शामिल हैं, वहां के लोगों को भी फायदा मिलेगा।