बिहार विधानसभा के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले विपक्षी दलों के विधायक सदन के बाहर झुनझुना लेकर पहुंचे और विधानसभा के गेट पर पोस्टर के साथ झुनझुना बजाकर हंगामा किया।
दरअसल, आज सदन में बजट पर चर्चा होनी है। इसके पहले ही विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बजट से बिहार के लोगों की उम्मीदें टूट गई हैं। सरकार ने जो बजट पेश किया है उससे राज्य का हर वर्ग नाखुश है। विपक्षी विधायकों का आरोप है कि सरकार ने राज्य की जनता को केवल झुनझुना थमाने का काम इस बजट में किया है।
विधायकों का कहना था कि आज के इस दौर में बिहार सरकार न्यूनतम मजदूरी कानून का उल्लंघन कर के मजदूरों से काम ले रही है। हमलोग लगातार लड़ते आए हैं लेकिन इस बजट में भी सरकार ने गरीब और मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। मानदेय कर्मियों का हाल बेहाल है। काफी कम मानदेय पर संविदाकर्मियों से काम कराया जा रहा है। जो सरकार न्यूनतम मजदूरी कानून बनाती है वही सरकार उस कानून को तोड़ रही है।