प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथियों को मैं धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बार-बार ढोल पीटा था कि एक तिहाई सरकार। इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि हमारे 10 साल हुए हैं, 20 साल बाकी है। उनके मुंह में घी-शक्कर।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। 1 घंटा 50 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नीट, मणिपुर, संविधान, भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी।
मोदी ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, यूपीए के कार्यकाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोता है, जो मालिक की आवाज में बोलता है। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के घोटालों के सबूत देश के सामने रखे थे। अब बताएं कि वे सबूत सच्चे थे या झूठे