एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में दो नाबालिग लड़कियों और उसके पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी। लड़की की मां को भी चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार देर रात जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में हुई।
लड़की की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने सनकी युवक रौशन और उसके एक मित्र को गिरफ्तार किया है। मृतकों में नाबालिग चांदनी (17 साल), उसके पिता तारकेश्वर सिंह (55साल) व छोटी बहन आभा (15 साल) शामिल हैं। तारकेश्वर की जख्मी पत्नी शोभा देवी का सदर अस्पताल में चल रहा है।
लड़की की मां के अनुसार, आरोपित रौशन को चांदनी से एकतरफा प्यार था। काफी दिनों से चांदनी से बात नहीं होने से रौशन नाराज था। मंगलवार की रात दो बजे वह घर की छत पर चढ़ गया। उसके साथ उसका एक मित्र व कुछ और अन्य लोगों के भी होने की बात सामने आ रही है। परिवार वालों ने जब रौशन को देखा और विरोध किया तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमले करने लगा। इसमें चांदनी,उसकी छोटी बहन व पिता की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।