Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सप्ताह में एक दिन पत्नी से मिल सकेंगे सिसोदिया

ByKumar Aditya

फरवरी 6, 2024
images 2024 02 06T104122.068

दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहत दी है। सिसोदिया अब सप्ताह में एक बार अपनी पत्नी से मुलाकात कर सकते हैं।

हालांकि, उन्होंने दो दिनों की कस्टडी पैरोल की मांग की थी। वहीं, नियमित जमानत आवेदन पर अदालत 12 फरवरी को सुनवाई करेगी। इससे पहले सीबीआई की जांच मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 22 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। सोमवार को स्पेशल जज एमके नागपाल की अदालत में सिसोदिया को पेश किया गया। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध लोगों की जांच चल रही है, जबकि जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं, उनकी जांच पूरी हो चुकी है।

वहीं, आरोपियों के वकील ने कहा कि मामले में स्टेटस रिपोर्ट अधूरी है। इसके बाद अदालत ने सीबीआई जांच की विस्तृत रिपोर्ट सील कवर में कोर्ट में दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि बीते साल फरवरी में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से जेल में बंद हैं।