हिंदू धर्म में कोई भी पूजा आरती के बिना अधूरी मानी जाती है। इसलिए इस दिन आपको आरती जरूर करनी चाहिए। यहां पढ़िएं भगवान श्रीहरि विष्णु की पूरी आरती।
हिंदू पंचांग के अनुसार सफला एकादशी पौष माह की कृष्ण पक्ष की तिथि को मनाई जाती है. ऐसे में साल 2024 की पहली एकादशी यानी सफला एकादशी 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अराधाना की जाती है. वहीं कुछ भक्त इस दिन व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से जातक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. साथ ही विष्णु जी की कृपा बरसती है. इस दिन पूजा करने के बाद आरती भी जरूर करनी चाहिए. हिंदू धर्म में कोई भी पूजा आरती के बिना अधूरी मानी जाती है. इसलिए इस दिन आपको आरती जरूर करनी चाहिए. यहां पढ़िएं भगवान श्रीहरि विष्णु की पूरी आरती.
भगवान विष्णु की आरती
ओम जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी।
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥
ओम जय जगदीश हरे…॥
भगवान विष्णु के मंत्र
ॐ अं वासुदेवाय नम:
ॐ आं संकर्षणाय नम:
ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
ॐ नारायणाय नम:
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ विष्णवे नम:
ॐ हूं विष्णवे नम: