सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी: बिहार पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर्स बने दारोगा, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

00a942e2 3bdf 4409 950d 98e9efb741f8

बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्ट भर्ती परीक्षा का रिजल्ज जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 5.36 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 1275 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों में 822 पुरुष, 450 महिला और तीन ट्रांसजेंडर शामिल हैं। बिहार पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर दारोगा बने हैं।

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्ट भर्ती के लिए आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा में 7623 अभ्यर्थी सफल हुए थे। 10 से 19 जून के बीच सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच की गई थी। वेरिफिकेशन के दौरान 6788 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे। इसके बाद अंतिम चरण के लिए 3727 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। अब परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है जिसमें 1275 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

1275 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में ट्रांसजेंडर के लिए पांच पद आरक्षित थे। पांच पदों में तीन पर ट्रांसजेंडरों का चयन हुआ है। बिहार पुलिस की बहाली में पहली बार ट्रांसजेंडर का चयन किया गया है।

Recent Posts