Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा – लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाई

ByKumar Aditya

जून 29, 2024
jagdeep

राज्यसभा में वरिष्ठ विपक्षी नेताओं के आचरण पर क्षोभ व्यक्त करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ऐसा आचरण उन लोगों ने किया जिनसे नेतृत्व की अपेक्षा की जाती है। सदन में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक भी आसन के समक्ष आ गए।

सभापति ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर की गरिमा पर आघात पहुंचाया गया, उसे तार-तार किया गया और सदन में यह सब उन्होंने किया जिनसे नेतृत्व की अपेक्षा की जाती है।

नड्डा बोले- लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखा सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि यह वरिष्ठ सदस्यों का सदन है लेकिन लोकतांत्रिक परंपराओं को ताक पर रखकर सदन की कार्यवाही बाधित की जा रही है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जब बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई तो, विपक्ष ने नीट का जिक्र तक नहीं किया। वह अब इसको लाकर सदन की कार्यवाही को बाधित करना चाहता है।