समस्तीपुर के डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय को IIRF रैंकिंग में देशभर में मिला 7वां स्थान
भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क ने वर्ष 2024 में समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डा.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए देश स्तर पर 7वां रैंक प्रदान किया है। कुलपति डा.पी.एस पांडेय ने शनिवार को समस्तीपुर जिले के पूसा मे पत्रकारों को बताया कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के कृषि विकास के प्रति मेहनत का फल है।
डा.पी.एस पांडेय ने कहा कि इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय का आत्मविश्वास बढ़ा है और आने वाले समय में कृषि विकास के लिए और बेहतर कार्य होंगे, जिससे हम राष्ट्रीय एवं अंतररष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके।
इस बीच केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, समस्तीपुर की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. मृत्युंजय कुमार, सूचना पदाधिकारी कुमार राज्यवर्धन, निदेशक शिक्षा डा.उमाकांत बहेरा एवं निदेशक अनुसंधान डा.ए.के.सिंह ने देश में डा.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय को 7 वां रैंक मिलने पर कुलपति को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि बिहार के लिए गौरव की बात है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.