पटना। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा है कि बिहार में एक दौर ऐसा भी था जब सीएम हाउस से संगठित अपराध का संचालन होता था। आज बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा-जदयू की यानी एनडीए की जो सरकार चल रही है, उसमें कानून का राज और सुशासन है।
किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता है, बल्कि कानून के तहत सभी पर कार्रवाई हो रही है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल के आंदोलनकारी लालू प्रसाद आज कांग्रेस की गोद में खेल रहे हैं। उम्र ज्यादा होने से बहुत सी बातें अब उन्हें याद नहीं है। यही लालू प्रसाद हैं जिन्होंने आपातकाल में मीसा के तहत बंदी होने के कारण अपनी बेटी का नाम ‘मीसा’ रखा।
आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक ऐसा बदनुमा दाग है जिसके तहत तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश को जेलखाना में तब्दील कर दिया था। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 111वें एपिसोड सुनने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम भारत को श्रेष्ठ बना रहे हैं।