लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को सारण में जन संपर्क अभियान शुरू किया है। इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव का परिचय ही परिवारवाद है। हमलोग चिंतित हैं कि लालू यादव ने 2 बेटे और 2 बेटियों को चुनाव में तो उतार दिया। हमारी 5 बहनें बच गईं हैं, उनको कब उतारते हैं ये बताएं?
सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता भी देख रही है कि किस तरह से लालू प्रसाद यादव एक-एक करके अपने घर के सभी लोगों को राजनीति में ला रहे हैं। जनता ऐसे लोगों पर अब भरोसा नहीं करने वाली है।
पीएम के आगामी चार अप्रैल जमुई दौरे को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सभी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी की गारंटी पर ही हम लोग चुनावी मैदान में हैं। लोगों को मोदी जी पर भरोसा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बिहार से बीजेपी के चुनावी अभियान का आगाज भी करेंगे।