उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है। बुधवार को जारी बयान में कहा कि जिसने चोरी की है, उसे सजा जरूर मिलेगी। भारत की न्यायपालिका दबावरहित व निष्पक्ष है।
सम्राट ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते एक हजार करोड़ के चारा घोटाला करने वाले लालू प्रसाद को कोर्ट ने ही कई मामलों में सजा दी। लालू प्रसाद ने रेलमंत्री रहते रेलवे में नौकरी के बदले जमीन व हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति हासिल कर ली। पीएम ने कह दिया है कि भ्रष्टाचार करने वाला बचेगा नहीं। ईडी ने लालू और तेजस्वी सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया है। ईडी ने 96 नए डॉक्यूमेंट के जरिए कोर्ट में इतना पुख्ता प्रमाण दाखिल किया है कि आरोपितों को सजा मिलनी तय है।