जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सरकारी क्वार्टरों में रहने वाले डॉक्टरों और नर्सों ने एसी लगवा लिया। कई तो रुपये बचाने के चक्कर में क्वार्टरों में हीटर जलाकर खाना भी बना रहे हैं। अब जब बिजली का भारी बिल आया तो अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि एसी व हीटर लगाकर ऐश करने वाले डॉक्टरों एवं नर्सों से अब इसके इस्तेमाल करने के एवज में बिल की वसूली की जाएगी।
हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सरकारी क्वार्टर का इस्तेमाल करने वाले डॉक्टर, नर्स या कर्मचारी सिर्फ लाइट जलाने के अलावा गर्मियों में पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फ्री की बिजली मिलने लगी तो सरकारी क्वार्टर में ऐश-ओ-आराम की हरेक चीज जैसे फ्रीज, एसी, कूलर-गीजर तक लगवा लिया है। इसका परिणाम ये हुआ कि हाल के सालों में बिजली का बिल लोड की तुलना में तीन से चार गुना अधिक आने लगा है। इस बात को डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रख दिया गया है। बकौल अधीक्षक, अब अस्पताल के सरकारी क्वार्टरों का सर्वे किया जाएगा। एसी-हीटर-गीजर का इस्तेमाल करने वाले लोगों से बिजली के बिल की वसूली की जाएगी।