Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सरकार ने गैंगस्टर गोल्डी बरार को अवैध गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत आतंकवादी घोषित किया

ByLuv Kush

जनवरी 1, 2024
IMG 7875 jpeg

केन्‍द्र सरकार ने आज गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराडको गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम-यू ए पी ए के अंतर्गत आंतकवादी घोषित कर दिया है। गोल्‍डी, फिलहाल कनाडा के ब्रम्‍पटन में रह रहा है। वह बब्‍बर खालसा इंटरनेशनल से संबद्ध है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि गोल्‍डी अनेक हत्‍याओं में शामिल रहा है। वह राष्‍ट्रीय नेताओं को धमकी भरे फोन कॉल्‍स के जरिये फि‍रौती की मांग करता रहा है। मंत्रालय के अनुसार यह आतंकी उच्‍च ग्रेड के हथियार गोला-बारूद और विस्‍फोटक की तस्‍करी में भी लिप्‍त रहा है। गोल्‍डी और उसके सहयोगियों ने पंजाब में शांति, साम्‍प्रदायिक सद्भाव और कानून व्‍यवस्‍था में बाधा डालने  के लिए तोड-फोड, राष्‍ट्रविरोधी गतिवधियों, आंतकी कार्रवाईयों और लक्षि‍त हत्‍याओं को भी अंजाम दिया है।