सरकार बदलते ही घटाई गई तेजस्वी यादव की सुरक्षा, BJP सासंद को बिहार सरकार ने दिया उपहार
बिहार में बीते रविवार को नई सरकार का गठन किया गया है। इस नए सरकार के गठन के साथ ही राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य सरकार ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। तो वहीं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पद से हटने के बाद और नेता विरोधी दल होने के नाते सुरक्षा घटा दी गई है। अब इन्हें राज्य सरकार के तरफ से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा नहीं प्रदान की जाएगी।
दरअसल, बिहार सरकार के गृह विभाग के तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक यह कहा गया है कि- राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण हेतु दिनांक 30.01.2024 को राज्य सुरक्षा समिति की सम्पन्न बैठक में की गयी अनुशंसा के आलोक में तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, बिहार के संबंध में अद्यतन Threat Assessment Report के आधार पर “Z+ Plus” श्रेणी के स्थान पर नाननीय मंत्रीगण को देय सुरक्षा प्रदान की जाती है।
वहीं, एक अन्य पत्र में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा बढ़ाने की अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि – राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों के सुरक्षा वर्गीकरण हेतु दिनांक-30.01.2024 को राज्य सुरक्षा समिति की सम्पन्न बैठक के वृत्त में उल्लेख है कि राजीव प्रताप रूढ़ी, माननीय सांसद को केन्द्र सरकार द्वारा “Z” श्रेणी तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सुरक्षा प्रदत्त है। राज्य सुरक्षा समिति की सम्पन्न बैठक में की गयी अनुशंसा के आलोक में बिहार राज्य में Threat Assessment Report के आधार पर इन्हें “Z” श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है।
गौरतलब हो कि, जब सूबे में महागठबंधन की सरकार बनी थी तब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने थे। उन्हें भी पद संभालने के बाद जेड प्लस स्तर की सुरक्षा दी गयी थी। इस श्रेणी की सिक्युरिटी वीवीआईपी को दी जाती है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसी स्तर के सुरक्षा घेरे में रहते हैं। इसमें एक दर्जन से अधिक कमांडो उनकी सुरक्षा के लिए हमेसा तैनात होते हैं। ये कमांडो आधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं और किसी भी संभावित चुनौती से निपटने की क्षमता रखते हैं।
आपको बताते चलें कि, हाल में ही बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ ह। जदयू ने महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया और सूबे में बीते रविवार को महागठबंधन की सरकार गिर गयी। नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनायी है।भाजपा ने इस बार दो नए चेहराें को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.