आईएमए का फैसला:सरकारी अस्पतालों में आज हड़ताल, इमरजेंसी की सेवा चालू रहेगी
राज्य के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार 21 नवंबर को इमरजेंसी छोड़कर बाकी चिकित्सकीय सेवाएं बंद रहेंगी। इसके बाद 22 नवंबर को आईएमए एक्शन कमेटी आगे की कार्रवाई तय करेगी। 18 नवंबर को पूर्णिया में डॉ. राजेश पासवान पर जानलेवा हमले के विरोध में आईएमए ने यह फैसला लिया है। सभी सरकारी संस्थानों को सूचित भी कर दिया गया है। एक्शन कमेटी के संयोजक डॉ. अजय कुमार ने घटना की निंदा की है।
सर्जन पर हमले के विरोध में आज हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर
आईएमए की ओर से मंगलवार को हड़ताल की घोषणाकी गई है। पूर्णिया के सर्जन डॉ. राजेश पासवान पर हुएहमले के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि,इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं की जाएगी। आईएमएभागलपुर के अध्यक्ष डॉ. मणिभूषण ने बताया किपूर्णिया में बीते दिनों सर्जन डॉ. राजेश पासवान परहमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।उनका इलाज पटना में चल रहा है। सोमवार कोआईएमए बिहार की बैठक में निर्णय लिया गया किमंगलवार को पूरे राजय में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।आगे की रणनीति को लेकर बुधवार को पटना में बैठकहोगी। इधर, मायागंज अस्पातल के अधीक्षक डॉ. उदयनारायण सिंह ने कहा कि हड़ताल का इलाज वऑपरेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। चिकित्सकों कोओपीडी में हर हाल में उपस्थित रहने को कहा गया है।