बिहिया (भोजपुर)। ससुर का शव लेकर जा रहे दामाद और आटो चालक की आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा स्थित होटल के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में ऑटो पर सवार चार अन्य लोग भी जख्मी हो गए। इनमें एक की स्थिति गंभीर है।
ससुर का शव ले लौट रहे दामाद की भी सड़क हादसे में मौत


Related Post
Recent Posts