Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा-जोगबनी नये रेल रूट पर दौड़ी इंजन

ByKumar Aditya

जनवरी 18, 2024
1a0c63135163e728eaa58725390fbbad jpg

सहरसा-जोगबनी नये रूट पर दौड़ी इंजन। सहरसा से फारबिसगंज होते जोगबनी तक नये रेल रूट पर बुधवार को इंजन दौड़ी। नये रूट पर ट्रेनिंग के लिए सहरसा के मुख्य लोको निरीक्षक जे. के. सिंह अपने साथ चालक व सहायक लेकर जोगबनी पहुंचे।

सहरसा से गई लाइट इंजन पर सरायगढ़ में दरभंगा से आये चालक और सहायक चालक भी सवार हुये और इंजन लेकर रूट पर निकले।