Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सहरसा में दिनदहाड़े में फाइनेंस कर्मी से लूट, चाकू मारकर 8 लाख रुपये ले गए बाइक सवार अपराधी

ByKumar Aditya

जून 11, 2024
11 06 2024 finance attack 23736791 m

सहरसा में मंगलवार को सदर थाना के मत्स्यगंधा के समीप दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को चाकू से हमला कर 8 लाख 63 हजार रुपया लूटकर फरार हो गया। चाकू के हमले में फाइनेंस कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।

जख्मी फाइनेंस कर्मी राजनंदन कुमार ने बताया की वो जन फाइनेंस कंपनी में काम करते है ।इनका काम लोन बांटना और कलेक्शन करना है।

मंगलवार को अपने घर रहुआ तुलसियाही से कलेक्शन का पैसा बैग में रखकर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी पीछे से आकर उसपर चाकू से हमला कर बैग में रखे 8 लाख 63 हजार रुपया लूटकर फरार हो गया।

जन स्मॉल फाइनेंस कंपनी में काम करता है घायल युवक

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि राजनंदन कुमार, जो रहुआ तुलसियाही के रहने वाले हैं। ये जन स्मॉल फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। इनके साथ लूट की घटना हुई है, इन्हें घायल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रथम जानकारी मिली है कि कलेक्शन का पैसा 10 दिनों से राजनंदन के घर पर रखा था। वह अपने घर से पैसा लेकर हकपाड़ा ऑफिस के लिए निकले थे, जहां रास्ते में इनके साथ घटना हो गयी। पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *