सहरसा। सहरसा से पटना जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच के पैनल बॉक्स में बेगूसराय स्टेशन से पहले रविवार को आग लग गई। कोच के अंदर से आग निकलता यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। आग को देखकर यात्री दहशत में आ गए और बोगी के अंदर इधर उधर भागने लगे।
सहरसा से पटना जा रही राज्यरानी ट्रेन के एसी कोच से निकला धुआं


Related Post
Recent Posts