उत्तरकाशी, संवाददाता। उत्तराखंड में उत्तरकारशी के दुर्गम सहस्रताल ट्रैकिंग रूट पर बर्फीले तूफान में फंसे 22 ट्रैकरों में से अब तक नौ की मौत हो चुकी है। बुधवार को एसडीआरएफ ने 13 ट्रैकरों को रेस्क्यू किया, इनमें आठ को हेलीकॉप्टर से देहरादून पहुंचाया गया।
मृतकों में चार महिला शामिल हैं। मौसम खराब होने से बुधवार शाम रेस्क्यू रोकना पड़ा और बाकी चार शव नहीं निकाले जा सके।
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बेंगलुरू के 21 और महाराष्ट्र का एक पर्यटक 29 मई को उत्तरकाशी से सहस्रताल ट्रैकिंग के लिए निकले थे।