Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

साइकिल से स्कूल जा रहे छात्र की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

ByLuv Kush

मई 27, 2024
GridArt 20230612 130925655

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां साइकिल से स्कूल जा रहे एक छात्र की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश की भावना उमड़ पड़ी है। ग्रामीण  सड़क को जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे है। हालांकि,सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार अरेराज बेतिया मुख्य पथ के पहाड़पुर थाना के हरी चौक के पास साइकिल से स्कूल जा रहे एक छात्र की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक छात्र की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के दुधियांवा ओझा टोला निवासी सुदामा पड़ित का 14 वर्षीय पुत्र नन्दीप कुमार प्रजापति के रूप में हुई है।

वहीं घटना में संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अपनी साइकिल से घर से स्कूल के लिए जा रहा था, तभी घर से दो किलोमीटर दूर पहुंचा ही था कि एक अनियंत्रित बस ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद बस चालक बस ले कर वहां से फरार हो गया और आगे जाकर मलाही थाना में बस लगा दिया।

इसके बाद जब इस बात की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो  भारी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए और मृतक छात्र के शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वरीय अधिकारी को बुलाइए और मुआवजे की अभी घोषणा कराइए, उसके बाद ही सड़क जाम खत्म किया जाएगा।

उधर, इस घटना को लेकर पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि बस की ठोकर से एक छात्र की मौत हो गई है। नाराज ग्रामीणों से सड़क को जाम किया है। समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा, जो भी सरकारी राहत मिलने वाला होगा वह दिया जायेगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading