सातवें चरण का चुनावी रण : पीएम मोदी के खिलाफ 41 लोगों ने भरा पर्चा : 33 के नामांकन रद्द : जानिए.. प्रधानमंत्री के सामने कौन हैं वह 8 उम्मीदवार

pm narendra modi varanasi mahila sammelanpm narendra modi varanasi mahila sammelan

लोकसभा चुनाव में देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी में सातवें चरण में वोटिंग होनी है। इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। पीएम मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में पसीना बहा रहे हैं।

वाराणसी की इस हॉट सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, मायावती की बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल (कमेरावादी) से गगन प्रकाश, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी से पारस नाथ केशरी, युग तुलसी पार्टी से कोली शेट्टी शिवकुमार के अलावा संजय कुमार तिवारी और दिनेश कुमार यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं।

इसके अलावा 41 में से 33 लोगों के नॉमिनेशन को रद्द कर दिया गया है। 33 लोगों के नामांकन रद्द होने के बाद इस सीट से अब महज 8 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने पहली बार वर्ष 2014 में इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और शानदार जीत दर्ज की थी। वर्ष 2014 में इस सीट से पीएम मोदी के खिलाफ कुल 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें से 19 निर्दलीय थे।

वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ 26 उम्मीदवार मैदान में थे। दूसरी बार भी वाराणसी की जनता ने नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया और दूसरी बार वह देश के प्रधानमंत्री बने। अब तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार के चुनाव में भी उनके खिलाफ 41 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन उनमें से 33 लोगों के नामांकन अलग-अलग कारणों से रद्द कर दिए गए हैं।

इस हॉट सीट से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के अजय राय समेत 8 उम्मीदवार मैदान में हैं और अपनी जीत के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। कांग्रेस के अजय राय चौथी बार इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। 1 जून को आखिरी चरण में यहां वोटिंग होनी है। अब देखने वाली बात होगी कि जनता का आशीर्वाद किसे मिलता है।

whatsapp