सात दिनों तक चलने वाला श्रीमद् भागवत कथा श्रीगौशाला में हुआ प्रारंभ, कथावाचिका जयाकिशोरी ने शहर वासियों को कराया भक्ति रसपान
सनातन धर्म से करो प्यार, देश के प्रति रखो सच्ची निष्ठा- कथावाचिका जया किशोरी
भागलपुर श्री गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक होने वाले भागवत कथा ज्ञान महोत्सव में मशहूर कथावाचिका जयाकिशोरी का प्रवचन प्रारंभ है, यह भागवत कथा ज्ञान महोत्सव सात दिनों तक चलेगा जिसमें कथावाचिका जया किशोरी अंग प्रदेश के लोगों को भक्ति में रसपान कराएंगी, सात दिनों तक चलने वाला इस श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम को लेकर कई कमेटीया बनाई गई हैं ताकि इस कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान लोगों को ना उठाना पड़े।
कार्यक्रम के पहले दिन आज सुबह शहर में कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बनारस से आए 51 पंडितों ने अपने मंत्रों से पूरे शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया उसके बाद 3:00 बजे व्यास पीठ पर मशहूर कथा वाचिका जया किशोरी के आते ही लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जया किशोरी के कथा को सुनने के लिए भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई जिलों से लोग इकट्ठा हुए हैंं।
कथा वाचिका ने सनातन धर्म से जुड़कर रहने देश से प्रेम करने और धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की बात युवाओं से की, भागलपुर के श्रीगौशाला में श्रीमद् भागवत कथा को सुनने वालों की भीड़ लगी रही, पूरा पंडाल कृष्ण भक्तों से पटा पड़ा था।