Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सारण की लावण्या बनी लोस चुनाव में झारखंड ब्रांड एंबेसडर

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
20240114 095331 jpg

सारण की बेटी लोकसभा चुनाव में झारखंड में निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर बनायी गयी है। जिले के रिविलगंज प्रखंड के मुकरेड़ा गांव की लावण्या सिंह चुनाव में मतदान के लिए युवाओं को प्रेरित करेंगी।

रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल सिन्हा की पहल पर चुनाव के लिए यूथ आइकॉन व ब्रांड एंबेसडर के रूप में लावण्या को नामित किया गया है।

नेशनल बैंडमिंटन प्लेयर व एथलीट लावण्या मुकरेड़ा के श्रम सहायक आयुक्त स्व जितेन्द्र प्रसाद सिंह की पौत्री व शहर के डॉ विनोद कुमार सिंह की भतीजी हैं।