Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सारण में बोले योगी:पाक से प्रेम रखने वाले भारत में न बनें बोझ

ByKumar Aditya

मई 18, 2024
FB IMG 1715996109617

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाक से प्रेम रखने वाले भारत के लिए बोझ न बनें और वे तत्काल पाक की गलियों में जाकर राशन के लिए लाइन में खड़े हो जाएं। अमनौर स्थित धरहरा मैदान में शुक्रवार को एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सारण की पावन धरती को नमन कर बिहार के गौरवशाली अतीत को याद किया।

योगी ने कहा कि बिहार कभी ज्ञान और विज्ञान की धरती रहा है, जिसे राजद व कांग्रेस वालों ने रसातल में पहुंचा दिया था। उन्होंने कांग्रेस व राजद पर हमला करते हुए कहा कि राजद व कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर देश को विभाजित करना चाहते हैं और पिछड़े वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, जो संविधान के खिलाफ है। उन्होंने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू और कांग्रेस पिछड़े वर्ग के लोगों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। जो भाजपा नहीं होने देगी।

योगी ने कहा कि चार चरणों का चुनाव बीत जाने के बाद पूरे देश में मोदी की लहर नहीं बल्कि सुनामी चलने लगी है। अब यह तय हो गया है कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से पिछले कुछ साल के अंदर उन्होंने माफिया राज को समाप्त कर दिया है और अब वहां हिंदू के पर्व त्योहारों पर दंगे नहीं होते हैं बल्कि अब यूपी में रंगोत्सव और दीपोत्सव होता है।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार का काफी गहरा संबंध है। उत्तर प्रदेश वालों का बिहार में ननिहाल पड़ता है क्योंकि माता जानकी बिहार की ही रहने वाली थी। सभा को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी संबोधित किया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading