सारण शहर के बड़ा तेलपा मोहल्ले में स्थित दो मतदान केंद्रों पर 20 मई को चुनाव के दिन हुए हंगामा और मारपीट की घटना को लेकर टाउन थाने में मनोज कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर फर्जी मतदान करने का दबाव बनाया। उनके साथ पूर्व एमएलसी भोला राय व 50 से अधिक लोग मौजूद थे।
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि राजद के समर्थक और रोहिणी आचार्य ने भद्दी-भद्दी गालियां, जान मारने की धमकी दी तथा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी। इस मामले में रोहिणी आचार्य, भोला राय, प्रोफेसर योगेन्द्र यादव, अंगद कुमार यादव, दिलीप राय, मंगल राय, संजय चौरसिया व राहुल कुमार राय को आरोपी बनाया गया है।
इंटरनेट सेवा पर पाबंदी 25 मई तक बढ़ाई गई
सारण में इंटरनेट सेवा पर लगी रोक 25 मई की शाम पांच बजे तक बढ़ा दी गयी है। सारण के डीएम-एसपी की रिपोर्ट पर गृह विभाग ने बुधवार को नया आदेश जारी किया। आशंका जताई थी कि महाराजगंज में 25 को होने वाले चुनाव के दौरान सारण के कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट के जरिये अफवाह फैला सकते हैं।
चुनाव बाद हिंसा में भाजपा नेता, भतीजे को भेजा जेल
शहर के बड़ा तेलपा भिखारी ठाकुर चौक पर चुनाव बाद हिंसा में राजद समर्थक की मौत मामले में भाजपा नेता रमाकांत सिंह व उनके भतीजे राम प्रताप सिंह को बुधवार को जेल भेज दिया गया।