साल भर में पूजन सामग्री की मूल्यों में इजाफा,एक सूप पर चढ़ने वाली पूजन सामग्रियों के लिए कम से कम पांच सौ रुपये खर्च

vob chath puja

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार सज गया है। शहर में वेरायटी चौक, तिलकामांझी और उल्टा पुल स्थित सब्जी मंडी में सूप, डलिया, टाभ, नींबू समेत अन्य सभी पूजन सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार पूजन सामग्री की कीमतों में करीब 20 से 30 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। इस कारण छठ व्रतियों समेत अन्य को एक सूप पर चढ़ने वाली पूजन सामग्रियों के लिए कम से कम पांच सौ रुपये खर्च करने होंगे।

इस बार पूजन सामग्रियों की कीमत ज्यादा एक सूप में पूजा सामग्री के अलावा फल आदि होता है। इस बार केतारी, टाभ नींबू, नारियल, पकवान, पनियाला, आंवला, मूली आदि की कीमत अधिक है। अभी ही बाजार में नारियल 140 से लेकर 160 रुपये जोड़ा बिक रहा है। केतारी 40 रुपये पीस बिक रहा है, जो पिछले साल 20 से 30 रुपये पीस बिक रहा था। वहीं बुधवार को कददू 40 से 60 रुपये पीस के हिसाब से बिका।

सामग्री वर्तमान कीमत पिछले साल की कीमत

 

नारियल 140 से 160 रुपये जोड़ा 100 से 120 रुपये जोड़ा

 

केतारी 75 से 85 रुपये जोड़ा 70 से 80 रुपये जोड़ा

 

टाभ नींबू 40 से 60 रुपये जोड़ा 60 से 80 रुपये जोड़ा

 

सेब 140 से 160 रुपये किलो 60 से 90 रुपये किलो

 

नारंगी 120 से 200 रुपये किलो 60 से 80 रुपये किलो

 

अनार 180 रुपये किलो 160 रुपये किलो

 

मूली 10 से 20 रुपये किलो 10 से 20 रुपये किलो

 

सूप 140 से 160 रुपये जोड़ा 140 से 160 रुपये जोड़ा

 

डलिया 160 से 500 रुपये पीस 190 से 450 रुपये पीस

 

कवरंग पांच रुपये पीस पांच रुपये पीस

 

अदरख गाछ पांच रुपये पीस पांच रुपये पीस

 

हल्दी गाछ पांच रुपये पीस पांच रुपये पीस

 

आंवला पांच रुपये पीस पांच रुपये पीस

 

आरत पत्ता पांच रुपये पीस पांच रुपये पीस

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.