भागलपुर सावन के चौथे सोमवारी को लेकर भागलपुर जिले के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है सभी मंदिरों में मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों को कतारबद्ध होकर पूजा करने के लिए मायकिंग की जा रही है।
भागलपुर जिले के मुख्य रूप से बाबा बुड़ानाथ मंदिर ,शिव शक्ति मंदिर, गोनू बाबा धाम ,मनसकामना नाथ मंदिर सहित कई मंदिरों में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के साथ बच्चे भी कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण कर रहे हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी मंदिरों में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया है।