सावन के पहले सोमवार को केदारनाथ में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भगवान भोलेनाथ को समर्पित श्रावण मास की शुरुआत आज से हो गई है। श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर तीर्थनगरी उत्तराखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। भगवान शिव के प्रसिद्ध धाम केदारनाथ में सावन के पहले सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ है। बाबा केदार के जलाभिषेक के लिए भक्त लाइन में लगे हुए हैं।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस यात्रा वर्ष अभी तक 10 लाख 62 हजार से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम के दर्शन को पहुंच चुके हैं। मई-जून में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन को पहुंचे। बारिश के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में प्रत्येक वर्ष की भांति गिरावट देखी गयी, लेकिन यात्रा गतिमान रही।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अब सावन माह शुरू होते ही तीर्थयात्रियों के साथ ही दूर-दूर से कांवड़िये भी जलाभिषेक को पहुंचने शुरू हो गये हैं। आज सावन के पहले सोमवार को तीर्थयात्रियों में विशेष उत्साह देखा गया। सुबह से ही तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग भगवान केदारनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे।
सावन माह के प्रथम सोमवार को कांवड़ियो एवं तीर्थयात्रियों के केदारनाथ मंदिर जलाभिषेक एवं दर्शन हेतु पहुंचने पर मंदिर समिति की ओर से मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, समन्वयक आरसी तिवारी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लोकेंद्र रिवाड़ी, विपिन तिवारी, प्रदीप सेमवाल,कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत, राजीव गैरोला, ललित त्रिवेदी ने तीर्थयात्रियों तथा कांवड़ियों का स्वागत किया।
केदारेश्वर मंदिर में शिवभक्तों ने की पूजा-अर्चना
सावन के पहले सोमवार पर केदारनाथ की तहर ही श्री बदरीनाथ धाम स्थित आदि केदारेश्वर मंदिर में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम स्थित आदिकेदारेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों ने जलाभिषेक किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.