भागलपुर : सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के पांचवे दिन लाखों कांवरियों ने अजगैवीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा में जल भरकर बैधनाथ धाम के लिए पैदल व वाहन से बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए वही हावड़ा के दर्जनों कांवरिया का जथ्था 140 किलो का विशाल हनुमान का कांवर लेकर बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए वही हावड़ा के कांवरियों ने बताया कि बाबा भोलेनाथ हमलोगों का मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं।
इस लिए हर वर्ष तरह तरह के कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ को मनाने जाते हैं साथ ही नमामि गंगे घाट पर पर्यटन विभाग के द्वारा चौथे दिन पटना के गायिका तानु गोगली के द्वारा बाबा भोलेनाथ पर अधारित एक से बढकर एक गीत की प्रस्तुति कर हजारों कांवरिया को झुम उठाएं वही जिला प्रशासन के निर्देश पर जन सर्पक विभाग के संयुक्त निर्देशक श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, नगर परिषद के सभापति राज कुमार ने नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर जायजा लिया। कांवरिया ने कहा कि इसबार जिला प्रशासन द्वारा गंगा घाट में नि: शुल्क लोकर की व्यवस्था करने पर हमलोगों का सामना रखने में काफी सुविधा हो रही है जो और भी गंगा घाट में लोकर की व्यवस्था होनी चाहिए कि बात कही।