भागलपुर : श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। हालांकि बांग्ला सावन शुरू हो चुका है और सुल्तानगंज में कांवरियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। ऐसे में फूल और बेलपत्र का कारोबार भी बढ़ने लगा है। यहां आने वाले कांवरियों को पूजा कराने के लिए फूल बेल पत्र उपलब्ध कराने में कई छोटे-बड़े व्यवसायी लगे हुए हैं। श्रावणी मेला में मुंगेर और भागलपुर, बांका, खगड़िया जिला के कई गांवों से फूल, बेलपत्र संग्रह कर सुल्तानगंज में लाकर बेचा जाता है।
फूल-बेलपत्र विक्रेता फंटूस ठाकुर, पवन यादव, रवि कुमार बताते हैं कि सुल्तानगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के अलावा तारापुर प्रखंड, अमरपुर प्रखंड के कई गांवों में फूल मिल जाते हैं। संजय मालाकार बताते हैं कि हावड़ा से गेंदा फूल, अगुवानी डुमरिया, रणगांव, मुंगेर, भागलपुर से भी फूल बेलपत्र लेकर बिक्री के लिए लोग आते हैं।