Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सिख पगड़ी में नजर आए प्रधानमंत्री मोदी : दरबार साहिब में टेका मत्था

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
IMG 20240513 122512 428

पीएम मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं। रविवार को पटना में उन्होंने रोड शो भी किया है। वहीं सोमवार की सुबह पीएम मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार पटना के तख्त साहिब पहुंचे। पीएम मोदी सिख पगड़ी पहनकर पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री ने लंगर का भी स्वाद चखा।

इस दौरान पीएम ने दर्शन करने के साथ-साथ अरदास भी की। यह पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सिखों के दूसरे सबसे बड़े तख्त व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और अपनी हाजिरी लगायी। प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से पीएम के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी है। दरबार साहिब में पीएम ने मत्था टेकेंगे। गुरुघर की मर्यादा के अनुकूल प्रधानमंत्री का स्वागत यहां किया जाएगा।

वहीं पीएम के गुरुद्वारा आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन की टीम दिखी। कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बैरिकेडिंग की गयी थी।बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की भी गयी थी। सरकारी व प्राइवेट भवनों की छत से सुरक्षाकर्मी पहरा देते दिखे।